
प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार
महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पनियरा थाना क्षेत्र के खैचा गांव में बीते 8 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए युवक की हत्या में शामिल तीन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बताया जा रहा है कि गुरुवार को गांव में कार्यक्रम था जिसमे आर्केस्ट्रा चल रहा था गांव के ज्यादातर लोग आर्केस्ट्रा देखने गये थे। वहां से थोड़ी दूर पर आधी रात को अरूण को गांव के एक व्यक्ति के घर पर कुछ लोग बुरी तरह मार पीट रहे थे। गांव के एक व्यक्ति ने देखा और आर्केस्ट्रा देख रहे लोगों को बताया। जब तक लोग वहां जाते तब तक मारने पीटने वाले वहाँ से फरार हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक युवक अरुण जिसका उसी गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था बीती 8 तारीख को अपने प्रेमिका से मिलने गया लड़की के घर वालो ने इन दोनों को देख लिया था। जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई करने से युवक की मौत हो गई । पोस्टमार्टम में गला दबाकर कर हत्या की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।घटना में शामिल अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल